अजमेर। राजस्थान के अजमेर में दाऊदी बोहरा मुस्लिम समाज ने आज ईदुलफितर का त्यौहार मनाया।
इबादत के महीने रमजान के तीस दिन पूरे होने की खुशी में मुस्लिम बोहरा समाज सुबह ही अजमेर के सिनेमा रोड शिवाजी पार्क स्थित ताहिरी मस्जिद पर एकत्रित हुए जहां सुबह 6.30 बजे खुतबा पढ़ ईद की नमाज अदा की गई। खुतबा सूरत के शेख खोजेमा द्वारा पढ़ा गया। नमाज़ के दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली, भाईचारे के साथ साथ अच्छी बरसात होने की दुआ की।
बोहरा समाज के मुस्लिम भाईयों ने परस्पर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी तथा मिठी सेवईयां खिलाकर खुशी व्यक्त की। गौरतलब है कि मुस्लिम बोहरा समाज के रोजे सोमवार को ही पूरे हो गये। यहां समाज से जुड़े परिवारों की संख्या कम होने के बावजूद बिरादरी में ईद को लेकर अच्छा उत्साह देखने को मिला।
हालांकि आम मुस्लिम समाज आज चांद रात पर चांद दिखाई देने पर बुधवार को ईद मनाएगा। चांद नहीं दिखने पर ईदुलफितर का त्यौहार गुरुवार को मनाया जाएगा। शहरकाजी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक होगी, जिसमें चांद दिखाई देने की पुष्टि होने के बाद ही अधिकृत तौर पर ऐलान किया जाएगा।