नई दिल्ली। मुंबई की एक टाडा अदालत ने 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपी तथा अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी मुश्ताक मोहम्मद फारूक उर्फ फारूक टकला को 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया है।
फारूक टकला को दुबई से गिरफ्तार कर गुरुवार को मुंबई लाया गया था। जहां से उसे सीबीआई दफ्तर ले जाया गया। इसके बाद टाडा की एक अदालत ने उसे 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
फारूक टकला 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के बाद देश से फरार हो गया था। उसके खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। फारूक टकला के खिलाफ हत्या, फिरौती और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।