Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
day 14 : rajasthan roadways chakka jam ajmer news-चक्का जाम का 14वां दिन : अजमेर में रोडवेज कर्मचारियों ने मांगी भीख - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चक्का जाम का 14वां दिन : अजमेर में रोडवेज कर्मचारियों ने मांगी भीख

चक्का जाम का 14वां दिन : अजमेर में रोडवेज कर्मचारियों ने मांगी भीख

0
चक्का जाम का 14वां दिन : अजमेर में रोडवेज कर्मचारियों ने मांगी भीख

अजमेर। राजस्थान रोडवेज के हडताली कर्मचारियों ने रविवार को चक्का जाम के 14वें दिन बाजार में घूम घूमकर भीख मांगी और सरकार के प्रति रोष जताया। कर्मचारियों का कहना है कि कर्मचारियों की वाजिब मांगों की अनदेखी कर आम जनता को परेशानी में डालने वाली भाजपा शासित सरकार निष्ठुर हो चुकी है। इस सरकार को न गरीब की चिंता है न जनता की फिक्र।

रोडवेज बसे बंद हुए आज 14 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है। न तो कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया न ही 27 जुलाई को हुए समझौते को लागू कर रही है। सत्ता मद में चूर इस सरकार को आगामी चुनाव में कर्मचारी वर्ग के साथ साथ आम जनता सबक सिखाएगी।

एक तरफ सरकार खजाना भरा होने का ढिंढोरा पीटती फिर रही है, गौरव यात्रा पर करोडों रुपए फूंक दिए गए लेकिन कर्मचारियों और आम जनता की सुविधा पर खर्च के लिए इससे राशि नहीं निकल रही है। रोडवेज कर्मचारी अपने हक की लडाई लड रहा है, वाजिब मांगों को पूरा किए जाने के लिए सरकार से लगातार निवेदन किया जा रहा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।.

आंदोलनरत कर्मचारियों ने गले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा परिवहन मंत्री युनूस खान की फोटों लटकार बस स्टेंड के बाहर दुकानों तथा ठेले वालों से सांकेतिक रूप में भीख मांगकर पैसे जुटाए। इस रकम को सरकार को भेजा जाएगा। कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के मेन गेट के बाहर भी प्रदर्शन किया तथा सरकार की सद्बुद्धि के लिए भजन कीर्तन किया।