Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
DCB Bank announces First Quarter FY 2019 Results
होम Business डीसीबी बैंक ने जारी किए वित्तीय वर्ष 2019 की पहली तिमाही के परिणाम

डीसीबी बैंक ने जारी किए वित्तीय वर्ष 2019 की पहली तिमाही के परिणाम

0
डीसीबी बैंक ने जारी किए वित्तीय वर्ष 2019  की पहली तिमाही के परिणाम
DCB Bank announces First Quarter FY 2019 Results
DCB Bank announces First Quarter FY 2019 Results
DCB Bank announces First Quarter FY 2019 Results

जुलाई । मुम्बई -डीसीबी बैंक (बीएसई 532772 एनएसई-डीसीबी) के निदेशक मण्डल ने मुम्बई में 14 जुलाई, 2018 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2019 की पहली तिमाही ;फ1 थ्ल् 2019द्ध के सीमित वित्तीय परिणामों की समीक्षा की और इन्हें रिकार्ड पर लिया।

वित्तीय वर्ष 2019 की पहली तिमाही की मुख्य बातें–
* वित्तीय वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कर के बाद बैंक का लाभ रहा 70 करोड रुपए, जबकि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में प्रोफिट आफ्टर टैक्स था 65 करोड रुपए।
* वित्तीय वर्ष 2019 की पहली तिमाही में स्थिर विकास के साथ कर के पूर्व बैंक का लाभ रहा 108 करोड रुपए, जबकि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में प्रोफिट बिफोर टैक्स था 101 करोड रुपए।
* संचालन लाभ 141 करोड रूपए रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 136 करोड रूपए था।
* बैंक ने 273 करोड रूपए की शुद्ध ब्याज आय अर्जित की जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 233 करोड रूपए थी।
* गैर ब्याज आय 83 करोड रूपए हुई जो पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 86 करोड रूपए थी। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही के 21 करोड रुपए के मुकाबले वित्त वर्ष 2019 पहली तिमाही में 10 करोड रुपए का वन टाइम ट्रेजरी गेन शामिल है।
* 30 जून 2018 को बैंक के नेट एडवांसेज 21,243 करोड रुपए थे, जबकि 30 जून 2017 को यह राशि 16266 करोड रुपए थी। इसमें 31 प्रतिशत की वृद्धि हुईहै।
* 30 जून 2018 को बैंक में कुल जमाएं 31 प्रतिशत बढकर 25,032 करोड तक पहुंच गई है।रिटेल सीएएसए और रिटेल टर्म डिपोजिट से बैंक को लगातार स्थाई आधार मिल रहा है। रिटेल डिपोेजिट (कृषि व समावेशी बैंकिंग मिलाकर ) कुल डिपोजिट का 75 प्रतिशत रही।
* बैंक का सीएएसए अनुपात 30 जून 2018 को 25.67 प्रतिशत था। यह अनुपात 30 जून 2017 को 26.85 प्रतिशत था। बैंक के बचत खातों में प्रतिवर्ष 32 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है।
* वित्तीय वर्ष 2019 की पहली तिमाही का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (एनआईएम) 3.90 प्रतिशत था जबकि वित्त्ीय वर्ष 2018 की पहली तिमाहीमें यह 4.09 प्रतिशत था।
* 30 जून 2018 को बैंक का सकल एनपीए 1.86 प्रतिशत था जबकि 30 जून 2017 को यह 1.74 प्रतिशत था।
* 30 जून 2018 को शुद्ध एनपीए अनुपात 0.72 प्रतिशत था जो -30 जून 2017 को 0.92 प्रतिशत था।
* 30 जून 2018 को केपिटल एडीक्वेसी रेश्यो (सीएआर) 15.55 प्रतिशत था। इसमें बेसल प्प्प् नियमों के अनुसार टीयर प् 12.02 प्रतिशत, टीयर प्प् 3.53 प्रतिशत था।
* 30 जून, 2018 तक नेट पुनर्गठित मानक अग्रिम 6 खातों में लगभग 31 करोड़ रुपये था।
* 30 जून, 2018 को बैंक की शाखाओं का नेटवर्क बढकर 323 तक पहुंच गया था।

वित्तीय वर्ष 2019 की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री मुरली एम. नटराजन ने कहा की हम शाखाओं के विस्तार का काम पूरा करते हुए अनुमानित विकास को हासिल करने में सक्षम रहे हैं। मार्जिन हालांकि दबाव में हैं, खास तौर पर मार्गज और काॅर्पोरेट लोन बुक के मामले में। हम एनपीए पर सतर्कता से निगाहें रख रहे हैं।‘

30 जून 2018 को समाप्त तिमाही के लिए डीसीबी बैंक के अनांकेक्षित परिणामः

Rs. Cr. Q1 FY Q1 FY Inc / Dec Q4 FY FY
2018-19 2017-18 % 2017-18 2017-18
Interest Income 701 566 24% 649 2,413
Interest Expense (428) (333) (29%) (385) (1,418)
Net Interest Income 273 233 17% 264 995
Non Interest Income 83 86 (3%) 85 310
Total Income 356 319 12% 349 1,306
Operating Expenses (215) (183) (18%) (207) (781)
Operating Profit 141 136 4% 142 525
Provisions other than (33) (35) 6% (39) (139)
Tax
Net Profit Before Tax 108 101 7% 103 386
Tax (38) (36) (8%) (39) (141)
Net Profit After Tax 70 65 7% 64 245

की बैलेंसषीट पेरामीटर्सः

 

Rs. Cr. Jun 30, Mar 31, Dec 31, Sep 30, Jun 30,
2018 2018 2017 2017 2017
Total Assets 31,178 30,222 27,151 25,908 24,345
Deposits 25,032 24,007 21,296 20,567 19,155
Net Advances 21,243 20,337 18,595 17,395 16,266
Investments 7,053 6,219 5,714 5,711 5,584
Shareholders’ Equity 2,854 2,808 2,743 2,685 2,625
Gross NPA Ratio 1.86% 1.79% 1.89% 1.80% 1.74%
Net NPA Ratio 0.72% 0.72% 0.87% 0.90% 0.92%
Coverage Ratio 76.09% 75.72% 73.36% 71.96% 71.83%
CASA Ratio 24.63% 24.33% 25.67% 25.88% 26.85%
Credit Deposit Ratio 84.86% 84.71% 87.32% 84.58% 84.92%