Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ddr reaches to investigate irregularity in sirohi, one file found missed - Sabguru News
होम Breaking सिरोही नगर परिषद से गायब मिली पट्टे की पत्रावली, FIR के आदेश

सिरोही नगर परिषद से गायब मिली पट्टे की पत्रावली, FIR के आदेश

0
सिरोही नगर परिषद से गायब मिली पट्टे की पत्रावली, FIR के आदेश
सिरोही नगर परिषद में जांच के लिए पहुंचे डीडीआर।
सिरोही नगर परिषद में जांच के लिए पहुंचे डीडीआर।
सिरोही नगर परिषद में जांच के लिए पहुंचे डीडीआर।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही नगर परिषद सभापति के खिलाफ पूर्व में कांग्रेस पार्षदों द्वारा की गई शिकायतों की जांच के लिए जोधपुर संभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक बुधवार को सिरोही पहुंचे।

शिकायत में शामिल एक पट्टे की पत्रावली के गायब मिलने पर उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को इसकी एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं, वहीं इस पट्टेशुदा जमीन पर निर्माण कार्य की अनुमति देने की पत्रावली को जब्त करके अपने साथ ले गए हैं। जिन मुद्दों पर जांच हुई उनमें से दो मुद्दे सबगुरु न्यूज ने उजागर किए थे।

-इन बिंदुओं पर थी जांच

सिरोही नगर परिषद के पार्षदों ने सिरोही सभापति के खिलाफ खसरा संख्या 1218 के नियमविरुद्ध पट्टे जारी करने, नौकरी में नियुक्ति में अनियमितता बरतने, अहिंसा सर्किल पर एक केबिन की एवज में तीन बत्ती चैराहा स्थिति चूंगी नाके का पट्टा जारी करने समेत करीब आधा दर्जन शिकायतें की थीं।

करीब तीन साल पहले राज्य सरकार को भेजी गई इन षिकायतों को सरकार ने दबाकर रखा। करीब तीन महीने पहले राज्य सरकार ने इस शिकायत पर आयुक्त की त्थ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाई। इस रिपोर्ट के बाद आज डीएलबी के जोधपुर संभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक विशाल दवे जांच के लिए सिरोही आए।

इसके अलावा सभापति के भाई द्वारा जलदाय विभाग चौराहे पर बनाई गई होटल में अनियमितता की जांच भी इसमें शामिल थी। तीन बत्ती चौराहे पर पुराने चूंगी नाके का पट्टा जारी करने की पत्रावली नगर परिषद से गायब मिली। इस पर डीडीआर ने इसकी एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश आयुक्त को दिए।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ईश्वरसिंह डाबी और जितेन्द्र सिंघी भी दवे से मिले और उन्हें शिकायतों के संबंध में तथ्यों की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि खसरा संख्या 1218 के पट्टे आवंटन और नौकरी में अनियमितता का मामला सबसे पहले सबगुरु न्यूज ने उजागर किया था।