Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
माउंट आबू के घने जंगल की 300 मीटर गहरी खाई में मिला शव - Sabguru News
होम Headlines माउंट आबू के घने जंगल की 300 मीटर गहरी खाई में मिला शव

माउंट आबू के घने जंगल की 300 मीटर गहरी खाई में मिला शव

0
माउंट आबू के घने जंगल की 300 मीटर गहरी खाई में मिला शव

माउंट आबू। राजस्थान में आबूरोड माउंट आबू मार्ग सात घूम से करीब आधा किलोमीटर ऊपर इमली मोड़ के समीप सडक़ से नीचे घने जंगलों के बीच करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में पुलिस ने वन्यजीवों की ओर से आधा खाई हुए एक व्यक्ति का शव बरामद किया।

थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी के अनुसार गत 12 मई को थाना बाकासर जिला बाड़मेर में 10 मई को एक व्यक्ति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिस पर गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के बाद उसकी लोकेशन आबूरोड माउंट आबू मार्ग के जंगल में आई।

थाना अधिकारी सूरजभान सिंह मय जाफ्ता मोबाइल से ट्रेसआऊट हुई लोकेशन के लिए रवाना होकर मांउट आबू पहुंचे। जहां गुमशुदा व्यक्ति की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस से इमदाद ली। जिस पर छीपाबेरी चौकी प्रभारी भवानी सिंह, रमेश कुमार, मनोज कुमार, दलपत सिंह, मोहन लाल आदि का जाफ्ता बाकासर पुलिस के जाफ्ते के साथ वन्यक्षेत्र में गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में जुट गया। कई दिन तक तलाश करने के बावजूद भी कहीं सुराग नहीं लगा।

मोबाइल पर संपर्क करने के बाद स्विच ऑफ आने से गुत्थी और उलझ गई। जिस पर पुलिस की ओर से नगरपालिका आपदा प्रबंधन दल के सदस्य पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, हरीश पांचाल, जीतू सोनी, अलकेश गोयर, साहिल कुमार व राजकुमार परमार, वनविभाग की टीम तथा स्काउट गाइड के साथ गुमशुदा व्यक्ति की तलाश की सघन अभियान गत मंगलवार से आरंभ किया।

कोई सुराग नहीं मिलने पर सिरोही से स्पेशल मोबाइल टीम प्रभारी साबिर खान, हैड कांस्टेबल टीकाराम एवं लालचंद आदि का जाप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचा। करीब तीन दिन की लंबी जदोजहद के उपरांत गुरुवार अपराहन में इमली मोड़ से नीचे तीन सौ मीटर से अधिक गहरी खाई में घने जंगलों के बीच एक व्यक्ति पड़ा होना देखा गया। नजदीक जाने पर देखा तो उसका आधा शरीर जंगली जानवरों की ओर से खाया जा चुका था।

गुमशुदा मृतक के पिता हरनेक राम देवासी निवासी हेमावास पुलिस थाना बाकासर ने मृतक की पहचान उनके पुत्र गोकलाराम (26) के रूप में शिनाख्त की। मृतक की उसी हालत में बड़ी मुश्किल से सडक़ पर लाया गया। जहां से आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस मृतक के परिजनों के साथ डेड बॉडी को लेकर उसके पैतृक गांव के लिए रवाना हो गई।

परिजनों ने संदेश व्यक्त किया कि मृतक गोकलाराम को किन्हीं व्यक्तियों की ओर से यहां लाकर उसकी हत्या कर गहरी खाई में फेंककर चले गए। बहरहाल पुलिस ने परिजनों की आशंका पर भी तफ्तीश आरंभ कर दी है।