Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अलवर में 4 दिन पहले जली निजी बस में मिला जला हुआ शव - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर में 4 दिन पहले जली निजी बस में मिला जला हुआ शव

अलवर में 4 दिन पहले जली निजी बस में मिला जला हुआ शव

0
अलवर में 4 दिन पहले जली निजी बस में मिला जला हुआ शव

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में स्टेशन रोड पर भूड वाले हनुमान मंदिर के समीप चार दिन पूर्व आग लगने से जली बस में आज अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस जलने की यह घटना गत 12 सितंबर की सुबह करीब चार बजे की है। उस दिन अनुमान लगाया था कि बस में शॉटसर्किट से आग लगी है। लेकिन चार दिन बाद बस के अंदर से तेज बदबू आई तो आसपास के लोगों को अंदर अधजला शव दिखाई दिया।

जांच के दौरान ही उत्सव के नीचे उसकी एक आईडी मिली जिस पर दौसा जिला निवासी विजय सिंह जाटव लिखा हुआ था विजय सिंह जाटव की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा रामगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। विजय सिंह रामगढ़ उपखंड के ही मस्ताबाद स्कूल में सरकारी अध्यापक बताया गया।

इससे पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी की हत्या कर बस को जलाया गया था। केवल कंकाल ही बचा हैं। बाकी पूरा शरीर जल गया। सिर एवं धड़ का अधजला हिस्सा बचा है। शव की असली पहचान डीएनए जांच से ही संभव है। जिस समय बस में आग लगी उस समय बस की समीप ही बेरों के बाग की दीवार से टक्कर लगी हुई थी। दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। उस समय किसी ने भी बस के अंदर नहीं देखा। प्राइवेट बस को चालक ने घर के पास बस खडा किया था।

पुलिस ने बताया कि रामगढ़ कस्बा निवासी पूरण मल नौगांवा के कपूर बस सर्विस की बस का ड्राइवर है। उसने 11 सितंबर को बस को कस्बे में घर के पास खाली जगह पर खड़ी की थी। 12 सितंबर को तड़के करीब 4 बजे के आसपास बस में आग लगी मिली। कुछ लोगों ने आग बुझाई। उस दिन लगा कि शॉर्टसर्किट से आग लगी है। पूरी बस जल गई थी। अब चार दिन बाद गुरुवार को बस के अंदर से बदबू आने पर देखा तो उसमें जला हुआ शव दिखाई दिया।

पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा ने बताया कि आईडी पर लिखे पते के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई है परिजन आने के बाद जो भी जांच होगी वह की जाएगी उन्होंने बताया कि यह मर्डर है या नहीं इस संबंध में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है क्योंकि पुलिस का मानना है कि सब बस की पिछली सीट पर मिला पिछली सीट के नीचे मिला है तो निश्चित रूप से यह हत्या भी हो सकती है।

इसके पीछे क्या कारण हैं यह जांच के बाद खुलासा हो सकेगा, क्योंकि बस में शव जला हुआ अवस्था में मिला है और यह संभावना भी ना के बराबर होती है कि बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। यह एक षडयंत्र पूर्वक घटना भी हो सकती है।