हनुमानगढ। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में गोगामेडी थाना क्षेत्र में ललानावास गांव में एक युवक का शव घर में ही बने पानी के कुंड में संदिग्ध अवस्था में उतराता मिला है।
थाना प्रभारी सुरेश मील ने बताया कि ललानावास श्योपुरा निवासी शिवकुमार जाट (38) का शव सोमवार दोपहर बाद घर में बने पानी के कुंड में संदिग्ध अवस्था में तैरते हुए बरामद हुआ। करीब 20 दिनों से शिवकुमार घर में अकेला था। उसकी मां सोना देवी अपने पीहर मूंसरी गई हुई थी। शिवकुमार का अपनी पत्नी मोनिका साथ गत वर्ष से विवाद चल रहा है।
पुलिस ने शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक की मां सोना देवी ने लिखित में रिपोर्ट देते हुए बताया कि मोनिका द्वारा पिछले वर्ष दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवा देने के बाद वह तथा उसके पिता सुखराम भींचर व चाचा गोपीराम भींचर ने शिवकुमार को मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया हुआ था। इस कारण शिवकुमार परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते उसने खुदकुशी की है।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स