अजमेर। राजस्थान में अजमेर के शास्त्री नगर रोड स्थित जवाहर रंगमंच के पास बुधवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने बताया कि सुबह नौ बजे थाने पर सूचना मिली की सीएमएचओ कार्यालय के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त किशनलाल रावत (72) दाता नगर पानी की टंकी के पास रहने वाले के रुप में की है जो कि पिछले पांच छह साल से अपने परिवार से अलग रह रहा था।
घटना की सूचना पर मृतक की पुत्री सोनू भी घटनास्थल पर पहुंची और उसने अपने पिताजी की हत्या की आशंका व्यक्त की। उसने बताया कि वह दो दिन पहले ही अपने पिता से मिलकर गई है।
आज जब उनके मरने की सूचना मिली तो देखा की सिर पर चोट एवं नाक से खून बह रहा है। मौके पर मिली शराब की बोतल के बाद सोनू ने आशंका जताई कि हो सकता है कि पीने के बाद किसी से झगड़ा हुआ हो।