अजमेर। राजस्थान में अजमेर के रेलवे स्टेशन पर रामेश्वरम-अजमेर रेल के पार्सल यान से एक साधु का शव बरामद किया है।
अजमेर जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रात साढ़े ग्यारह बजे ट्रेन के पार्सल यान में खून से लथपथ एक बुजुर्ग का शव होने की सूचना पर वहां पहुंचकर जब तलाशी ली गई।
मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान रामदिया हांसी हिसार (हरियाणा) निवासी के रूप में हुई। मौके से सबूत जुटाने के बाद शव को रात में ही जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक बुजुर्ग के कान के नीचे चाकू से हमला हुआ प्रतीत होता है।
मृतक के साथ दो अन्य साधू भी रहे जो भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस का मानना है कि संभवतः इन दोनों ने ही मृतक की हत्या की है। अजमेर जीआरपी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
नाकाबंदी के दौरान 497 किलो डोडा पोस्त जब्त
अजमेर जिले की जवाजा थानापुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश पर चलाये अभियान में नाकाबंदी के दौरान 497 किलो डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
थानाधिकारी मानवेन्द्रसिंह ने आज बताया कि बीती देर रात नाकाबंदी में भीलवाडा की ओर से आ रहे एक मिनी ट्रक की तलाशी में प्लास्टिक के 25 कट्टों से 497 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। जिसकी कीमत 20 लाख रूपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि डोडा पोस्त परिवहन कर रहे जोधपुर थाना झंवर निवासी देवीसिंह राजपूत (39) को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के अलावा ट्रक को भी जब्त कर आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है।