पाली। राजस्थान में पाली जिले के कानपुरा गांव में कुएं में काम करते समय मिट्टी ढहने से दबे श्रमिक मुपाराम का शव 84 दिनों के बाद आज बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मूपाराम गत 27 सितम्बर को कुएं में काम करते समय मिट्टी ढ़हने से 90 फीट नीचे दब गया था। शव को बाहर निकालने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यु आपरेशन चलाया था। इसके लिए एसडीआरएफ की जोधपुर टीम को मौके पर बुला लिया था। टीम सदस्यों समेत नगर पालिका जमादार प्रकाश हरिजन एवं हरिभाई बलवना ने कुंए मे उतर शव को बाहर निकाला।
90 फीट गहरे कुएं से 84 दिन बाद शव को निकाला जा सका। जिसका शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रदेश में संभवत ऐसा पहला मामला है जब कुएं में दबे हुए शव को इतने दिन बार बाहर निकाला गया।