Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में रेल मंडल कार्यालय के पास युवक का शव बरामद - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में रेल मंडल कार्यालय के पास युवक का शव बरामद

अजमेर में रेल मंडल कार्यालय के पास युवक का शव बरामद

0
अजमेर में रेल मंडल कार्यालय के पास युवक का शव बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवरगेट थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड रेलमंडल कार्यालय के पास एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरएम आफिस के पास एक मकान के बाहर शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली, क्योंकि मृतक के पास कोई पहचान नहीं मिली। न ही क्षेत्रीय किसी ने उसकी पहचान की।

बाद में पुलिस ने अज्ञात मृतक के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त तथा मरने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। शव पर किसी चोट के निशान नहीं होने से प्रथमदृष्टया पुलिस बीमारी को मरने का कारण मान रही है।

करंट लगने से विद्युतकर्मी की मौत

अजमेर जिले के ब्यावर सदर थानाक्षेत्र के देलवाड़ा में आज एक विद्युत कार्मिक को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत कार्मिक शरीफ काठात देलवाड़ा जी.एस.एस. पर स्विच रोस्टर की मरम्मत करने का काम कर रहा था। काम के दौरान वह करंट की जद में आ गया और मौत के मुंह में चला गया।

मौके पर पहुंची सदरथाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना भिजवाई। घटना की सूचना के बाद से अस्पताल में विद्युत कर्मचारियों का जमावड़ा लगा है।

रूपनगढ में मध्यप्रदेश के युवक का शव मिलने हडकम्प

अजमेर जिले के किशनगढ़ के रूपनगढ़ में पानी के नाले में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रूपनगढ़ पुलिस थाना के सहायक निरीक्षक महादेव प्रसाद ने बताया कि भदूण मार्ग भौमिया जी का नाले में शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे।

पड़ताल कि तो मृतक की पहचान मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ जिले के मुहराखास निवासी जीतू कुशवाह(28) के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया और परिजनों को सूचना दे दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।