

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के अधीन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की समय सीमा तीन माह के लिए बढ़ा दी है।
सीबीडीटी प्रवक्ता सुरभि आहलुवालिया की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन को आधार से जोड़ने की तय समय सीमा 31 मार्च थी जिसे बढ़ाकर अब 30 जून कर दिया गया है।