Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मूक बधिर बालिका मामले में अलवर पहुंची अल्प संख्यक आयोग की टीम - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar मूक बधिर बालिका मामले में अलवर पहुंची अल्प संख्यक आयोग की टीम

मूक बधिर बालिका मामले में अलवर पहुंची अल्प संख्यक आयोग की टीम

0
मूक बधिर बालिका मामले में अलवर पहुंची अल्प संख्यक आयोग की टीम

अलवर। राजस्थान में अलवर की तिजारा पुलिया पर 11 जनवरी को मिली मूक बधिर बालिका मामले में शुक्रवार को भारत सरकार के अल्प संख्यक आयोग ने अपनी टीम भेजी जिसने इस मामले पर जानकारी हांसिल की।

इस टीम ने सर्किट हाउस के अलग कमरे में पीडि़त बालिका के मामले में अलवर के उन चिकित्सकों से बात की जिन्होंने बालिका का अलवर अस्पताल में ईलाज किया था। टीम ने बालिका के परिजनों से भी बातचीत की तथा सारी जानकारी ली।

प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को भी सर्किट हाउस बुलाया गया जिनसे भी टीम ने इस घटना के बारे में तथा घटना को लेकर की गई अब तक की कार्रवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की।

बालिका के मामले को लेकर गठित सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति के सदस्य तारासिंह एडवोकेट ने बताया कि इस टीम से समिति द्वारा भी मुलाकात की गई और मामले से संबंधित सारी जानकारी आयोग की टीम को दी तथा कुछ कागजात भी टीम को दिए।

टीम ने समिति के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि जल्दी ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि समिति अब संभवत: सोमवार को दिल्ली जाकर केन्द्रीय मंत्री से बातचीत करेगी और इस सारे मामले की जानकारी देगी तथा पीडि़त बालिका को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई से जांच कराने पर जोर देगी।

इस बीच समिति द्वारा होप सर्कस पर दिया जा रहा धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। समिति के प्रतिनिधि मंडल में सुभाष अग्रवाल, सरदार हरजीत सिंह तथा अभय सैनी मौजूद रहे।