अहमदाबाद। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत और सम्बंधित मादक पदार्थ (ड्रग्स) के मामलों की सीबीआई समेत विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच के बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस प्रकरण में कथित तौर पर संदेह के घेरे में आए फ़िल्म निर्माता संदीप सिंह की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से सम्बन्धों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए।
पार्टी के गुजरात प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने आज यह संवाददाता सम्मेलन में संदीप की कम्पनी लेजेंड ग्लोबल और गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग के बीच पिछले साल वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान हुए 177 करोड़ के एमओयू की प्रति और तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस के साथ उनकी तस्वीरों की प्रति जारी करते हुए कहा कि भाजपा संदीप के साथ अपने बड़े नेताओं के सम्बन्धों को लेकर चुप्पी क्यों साधे हुए है।
दोषी ने कहा कि गुजराती फ़िल्म उद्योग और कलाकारों की अनदेखी करने वाली राज्य की भाजपा सरकार के पर्यटन विभाग ने उस समय 6 लाख रुपए के घाटे वाली संदीप की कम्पनी के साथ 177 करोड़ रुपए वाला क़रार क्यों किया। उन्होंने कहा कि इस कम्पनी में मात्र तीन दिन के लिए अभिनेता विवेक ओबेरोय निदेशक भी बने थे।