नई दिल्ली। सरकार ने अपने कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढोतरी करने का निर्णय लिया है जिससे महंगाई भत्ते की दर बढकर 12 फीसदी हाे जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को अभी 9 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। सरकार ने इसमें तीन प्रतिशत की बढोतरी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इससे महंगाई भत्ते की दर बढकर 12 फीसदी हो जाएगी। महंगाई भत्ते की बढी हुई दर गत एक जनवरी से लागू होगी।
अरुण जेटली ने कहा कि महंगाई भत्ते की दर बढने से सरकारी खजाने पर 9168.12 करोड़ का बोझ बढेगा। इसमें दो महीने जनवरी और फरवरी का महंगाई भत्ता भी शामिल होगा।