Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मौत की सजा के लिए फांसी बेहतर विकल्प : केंद्र सरकार
होम Breaking मौत की सजा के लिए फांसी बेहतर विकल्प : केंद्र सरकार

मौत की सजा के लिए फांसी बेहतर विकल्प : केंद्र सरकार

0
मौत की सजा के लिए फांसी बेहतर विकल्प : केंद्र सरकार
death by hanging not barbaric, inhuman or cruel says govt to supreme court
death by hanging not barbaric, inhuman or cruel says govt to supreme court
death by hanging not barbaric, inhuman or cruel says govt to supreme court

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सजा-ए-मौत के लिए फांसी को सबसे बेहतर विकल्प, जबकि जहरीली सूई और अन्य उपायों को तुलनात्मक दृष्टि से अमानवीय बताया है।

केंद्र सरकार ने मौत की सजा के तरीकों में बदलाव को लेकर ऋषि मल्होत्रा की याचिका पर सुनवाई के दौरान आज हलफनामा दायर करके फांसी को सजा-ए-मौत का सबसे बेहतर विकल्प करार दिया है।

सरकार का कहना है कि जहरीली सूई लगाकर, गोली मारकर, करंट या गैस चैंबर जैसे तरीकों को अपनाना फांसी की तुलना में अमानवीय है। न्यायालय ने पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार से पूछा था कि क्या सजा-ए-मौत में फांसी के अलावा कोई और वैकल्पिक तरीका भी हो सकता है। इसी के बाद केंद्र सरकार ने न्यायालय में हलफनामा दायर किया है।

याचिकाकर्ता ने फांसी को मौत का सबसे दर्दनाक और बर्बर तरीका बताते हुए जहरीली सूई लगाने, गोली मारने, गैस चैंबर या बिजली के झटके देने जैसी सजा की मांग की थी।