नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड 19) ने पिछले 24 घंटों में अब तक का सबसे भयावह रुप दिखाया और 3947 रिकार्ड नए मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66,000 और 68 मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या 2300 को पार कर गई।
कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दिल्ली अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है। इससे पहले तमिलनाडु दूसरे नंबर पर था। दिल्ली सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नये मामल़ों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 66,602 हो गया जबकि मृतकों की संख्या 68 बढ़कर 2301 पहुंच गई।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2711 रोगी ठीक हुए और अब तक 39,313 कोरोना संक्रमित इस बीमारी को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामल़ों की संख्या 24,988 रही।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 4,01,648 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में 16,952 लोगों की कोरोना जांच हुई। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर 21,139 जांच का औसत है। राजधानी में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 262 है। यहां कुल कोरोना बेड्स 3389 हैं जिसमें से 6274 पर मरीज हैं जबकि 7126 खाली हैं।