नासाउ बहामास के आये विनाशकारी तूफान में मरने वालों की संख्या 30 हो गयी है।
प्रधानमंत्री ह्यूबर्ट मिनिस ने विनाशाकरी तूफान में मरने वालों की संख्या के बारे में जानकारी दी। मिनिस ने गुरुवार देर रात पुलिस आयुक्त से बात करने के एक घंटे बाद स्थानीय मीडिया को बताया कि डोरियन तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। उन्होंने मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जतायी है। तूफान के कारण एक छोटे से हिस्से में भूस्खलन भी हुआ है।
एक अन्य सरकारी अधिकारी ने बताया कि तूफान में कम से कम 80 लोगों को बचाया गया है और अबाको द्वीपों को खाली करा लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि विनाशकारी डोरियान तूफान बहामास में मंगलवार को पहुंचा और उसने दो दिन तक जबर्दस्त उथल पुथल मचायी। रेड क्रास के अनुसार डोरियन तूफान से अबाकोस और ग्रैंड बहामा के 13000 घर क्षतिग्रस्त हुये है।