कोझिकोड। एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड ने मध्यरात्रि के बाद बताया कि केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हुए विमान हादसे में दोनों पायलटों समेत 18 की मौत हो गई।
कंपनी ने बताया कि दुबई से करीपुर के कालीकट हवाई अड्डा पर आया विमान आईएक्स-1344 स्थानीय समय के अनुसार शाम 19:40 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और कई यात्रियों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन नियंत्रण केंद्र तत्काल रूप से प्रभावी हो गया।
आपातकाली प्रतिक्रिया दल के सदस्यों तथा सरकारी दलों को घटना स्थल पर भेजा गया तथा आपतालकाली सेवाओं और स्थानीय प्रशासन को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
आईएक्स-1344 विमान में 184 यात्री और छह क्रू मेम्बर्स सवार थे, लेकिन हम वर्तमान में उड़ान के यात्री के विवरण की पुष्टि कर रहे हैं। एयर इंडिया ने कहा कि दुर्भाग्य से हमने पायलटों को खो दिया है और हम दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के सम्पर्क में हैं। एयर इंडिया ने पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए 1800 2222 ट्रोल फ्री नंबर जारी किया है।
कोविंद- मोदी ने जताया शोक
मलप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर हुए विमान हादसे में शनिवार को 18 लोगों की मौत और कई लोगाें के घायल होने की पुष्टि की है। गोपालकृष्णन ने कहा कि सभी घायलों को मलप्पुरम और कोझिकोड के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनके बेहतर इलाज का हरसंभव प्रयास किया जा रहा।
दुबई के कालीकट आए इस विमान में 191 यात्री एवं क्रू मेम्बर्स सवार थे। यह विमान करीपुर में कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घायलों को मल्लपुरम तथा कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से बात की और उनसे स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। प्रभावित यात्रियों क्रू मेम्बर्स तथा उनके परिवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है।
उधर, विदेश मंत्रालय ने 24×7: 1800 118 797, +91 11 230 12113, +91 11 230 14104, + 91 11 230 17905. फैक्स : +91 11 230 18158 नंबर की हेल्पलाइन शुरू की है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोझिकोड विमान दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी सहानुभूति इस हादसे में अपनों को खोने वाले लोगों के साथ है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी मौके पर हैं तथा प्रभावितों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने स्थिति को लेकर बात की और उन्होंने आश्वासन दिया कि अधिकारी मौके पर मौजूद है तथा प्रभावितों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जी रही है। सूत्रों ने बताया कि लगभग 24 एंबुलेंस को कोझिकोड जिले के विभिन्न क्षेत्रों से घटनास्थल पर जाते हुए देखे गए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दुखद दुर्घटना को सुनकर परेशान हूं। एनडीआरएफ को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया। इस विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट तथा पांच केबिन क्रू सवार थे।
विमान हादसे में मारे गये लोगों का ब्योरा जारी
1. मुहम्मद रियास वी पी (24) – पलक्कड़
2. शाहीर सैयद (38) – मलप्पुरम
3. लैलाबी के वी (51) – मलप्पुरम
4. राजीव चेरक्कापरम्बिल (61) – कोझिकोड
5. मनल अहमद (25) – कोझिकोड
6. शराफुद्दीन (35) – कोझिकोड
7. जानकी कुन्नोथ (55) – कोझिकोड
8. असन मुहम्मद चेम्बाई (1) – कोझीकोड
9. शांता मरक्कत(59) – मलप्पुरम
10. अखिलेश कुमार (एयर इंडिया एक्सप्रेस)
11. दीपक वसंत साठे (एयर इंडिया एक्सप्रेस)
12. सुधीर वैरियात (45) – मलप्पुरम
13. शेसा फातिमा (2) – मलप्पुरम
14. राम्या मुरलीधरन (32) – कोझिकोड
15. आयशा दुवा (2) – पलक्कड़
16. शिवात्मिका (5) – कोझिकोड
17. शेनोबिया (40) – कोझिकोड
18. शाहिरा बानू (29) – कोझिकोड