मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार शाम 5 मंजिला आवासीय इमारत गिरने से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 60 लोगों को बचाया जा चुका है। मलबे में करीब 25 लोगों के दबे होने की आशंका है।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि मलबे से अब तक 8 लोगों को बचाया गया है और 19 लोग अब भी लापता हैं। पुलिस ने बताया कि इमारत 10 साल पुरानी थी और इसमें में 45 फ्लैट थे। घायलों को महाड के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है।
बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बचाव एवं राहत कार्य तेजी से चल रहा है।
घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें इमारत के गिरने के बाद वहां धूल का गुबार उठता हुआ दिख रहा है। एक अन्य वायरल वीडियो में पुलिस घटनास्थल पर जमा हुए लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास करती हुई दिख रही है।
मोदी ने हादसे के हताहतों के प्रति जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में इमारत ढहने से हताहत हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड में इमारत ढहने की जानकारी मिलने से व्यथित हूं। मेरी उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हादसे में खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय और एनडीआरएफ के दल घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं और हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है।