Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हवाई प्रांत के जंगलों में भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढकर 114 - Sabguru News
होम Breaking हवाई प्रांत के जंगलों में भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढकर 114

हवाई प्रांत के जंगलों में भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढकर 114

0
हवाई प्रांत के जंगलों में भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढकर 114

लॉस एंजिल्स। अमरीका में हवाई प्रांत के माउई जंगल में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

माउई पुलिस विभाग ने एक अपडेट में पुष्टि की कि गुरुवार को जंगल की आग में मरने वालों की कुल संख्या 111 थी जो शुक्रवार को बढ़कर 114 हो गई। हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि आपदा में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

गवर्नर ने कहा कि माउई में तबाही के दायरे को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। भीषण आग से करीब 2,200 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं। अब, हम जीवित बचे लोगों की तलाश करने, अलग हुए परिवारों को फिर से मिलाने और जिन्हें हमने खो दिया है उनके अवशेषों की पहचान करने के कठिन काम में लगे हुए हैं।

गवर्नर के अनुसार अब लगभग 470 खोज एवं बचाव कर्मी और 40 खोजी कुत्ते सैकड़ों जली हुई इमारतों की तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लाहिना का पुनर्निर्माण करेंगे। इसमें वर्षों का काम और अरबों डॉलर खर्च होंगे, लेकिन हम इस प्रयास के लिए प्रतिबद्ध हैं और साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे।

ग्रीन ने कहा कि जंगल की आग ने माउई के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और कभी हवाई साम्राज्य की राजधानी रहे, ऐतिहासिक शहर लाहिना का अधिकांश भाग झुलसा दिया है। यह लगभग 13 हजार लोगों का घर है। उन्होंने कहा कि उन्होंने माउई में आग पर आपातकालीन प्रतिक्रिया के हर विवरण का व्यापक मूल्यांकन करने का आदेश दिया है।

स्थानीय समाचार आउटलेट हवाई न्यूज नाउ की रिपोर्ट के अनुसार करीब एक हजार लोग अभी भी लापता हैं। व्हाइट हाउस ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बयान में बताया था कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आग पीड़ितों और स्थानीय अधिकारियों से मिलने के लिए सोमवार को माउई जाएगे।