लागोस। नाइजीरिया के लागोस शहर में 21 मंजिला इमारत ढहने के बाद राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों को बुधवार को कुछ और लोगों के शव मिले, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 22 पर पहुंच गई है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्था के समन्वयक इब्राहिम फेरिनलोए ने बताया कि अब तक नौ लोगों को बचा लिया गया है, जबकि काफी लोग अब भी लापता हैं। बचाव कार्य अब भी जारी है, वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग के ढहने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक पिछले एक साल से इमारत का निर्माण कार्य लगातार जारी था। हादसे के समय 50 से अधिक लोग, जिनमें ज्यादातर निर्माण कर्मी थे, मलबे में दब गए। लागोस राज्य के गवर्नर बाबाजीदे शान्वो-ओलू ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किया है।
उन्होंने कहा कि हादसे के पीछे का कारण जानने के लिए स्वतंत्र तरीके से जांच कराई जाएगी जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। यह जांच फिलहाल सरकार द्वारा चलाई जा रही जांच का हिस्सा नहीं होगी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इमारत का मालिक सही मानकों के आधार पर निर्माण नहीं करा रहा था और इस इमारत को सिर्फ 15 मंजिल का होना था।