जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैलने के कारण प्रदेश में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या तीन हजार चार सौ के आस पास पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना से अब तक 3389 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। इनमें सर्वाधिक मौते 592 राजधानी जयपुर में हुई हैं।
इसी तरह जोधपुर में 423, अजमेर में 245, कोटा में 233, उदयपुर में 203, बीकानेर में 191, भरतपुर में 126, सीकर में 115, पाली में 122 एवं नागौर में 113 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इसके अलावा प्रदेश में शेष प्रत्येक जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सौ से कम ही रहा जहां अलवर में इससे 90, राजसमंद 64, बाड़मेर एवं झुंझुनूं में 61-61, जालौर में 60, चित्तौड़गढ़ 57, चूरु में 49, भीलवाड़ा 47, बांसवाडा, डूंगरपुर, एवं गंगानगर में 45-45, झालावाड़ 43, बारां एवं टोंक में 40-40, सिरोही एवं सवाईमाधोपुर में 33-33, दौसा 31, धोलपुर 30, करौली 26, प्रतापगढ़ एवं जैसलमेर में 25-25, बूंदी 23 तथा हनुमानगढ़ 14 मौतें हो चुकी है।
राज्य में कोरोना से सबसे कम मौते हनुमानगढ़ में हुई हैं। राजस्थान में राज्य के बाहर के 39 लोगों की भी कोरोना से मौत हुई। राज्य के बाहर के 337 मरीज सामने आए, जिनमें 298 स्वस्थ हो गए।
प्रदेश में दूसरी लहर के कारण गत एक अप्रैल से अब तक 571 मौतें हो चुकी है। इसका कहर जारी है और नए मामलों में हमेशा बढ़ोतरी हो रही है और एक दिन में 15 हजार के आस पास पहुंच गए। इससे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर चार लाख 67 हजार 875 हो गई वहीं सक्रिय मरीजों का आंकड़ा एक लाख सात हजार 157 पहुंच गया। हालांकि अब तक तीन लाख 57 हजार 329 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।