इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक लापता सैन्य हेलीकॉप्टर का मलबा देश के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में मिला है। उसमें सवार सभी सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई।
सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दुर्घटना में सेना के कमांडर समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह अधिकारियों की मौत हो गई।
आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि सेना के हेलिकॉप्टर का मलबा प्रांत के लासबेला जिले के विंडार इलाके में मिला। दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर सोमवार शाम को बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान पर था, जब खराब मौसम के कारण दुर्घटना हुई।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख और शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ ने बलूचिस्तान प्रांत में कहर बरपाया है जिसमें 14 जून से 130 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि 13,535 घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 13,000 से अधिक पशुधन का भी नुकसान हुआ है।