Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Debt relief campaign will start soon after the code of conduct is over: Kamal Nath - आचार संहिता समाप्त होते ही फिर शुरु होगा कर्जमाफी अभियान: कमलनाथ - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal आचार संहिता समाप्त होते ही फिर शुरु होगा कर्जमाफी अभियान: कमलनाथ

आचार संहिता समाप्त होते ही फिर शुरु होगा कर्जमाफी अभियान: कमलनाथ

0
आचार संहिता समाप्त होते ही फिर शुरु होगा कर्जमाफी अभियान: कमलनाथ
Debt relief campaign will start soon after the code of conduct is over: Kamal Nath
Debt relief campaign will start soon after the code of conduct is over: Kamal Nath
Debt relief campaign will start soon after the code of conduct is over: Kamal Nath

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के नाम एक खुला पत्र लिखते हुए कहा है कि जिन किसानों ने ऋण माफी का आवेदन दिया है, उन्हें योजना का लाभ अवश्य मिलेगा और आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही दोबारा ये अभियान शुरु किया जाएगा।

कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कमलनाथ ने किसानों से कहा है कि उन्होंने किसानों के कर्ज के चक्र को तोड़ने का प्रण किया और इसीलिए सरकार बनते ही लगभग 50 लाख किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का फैसला किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मध्यप्रदेश के कर दाताओं के पैसों को अपने प्रचार पर खर्च कर सारा खजाना खाली कर दिया। उन्होंने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए भी कांग्रेस सरकार ने अब तक 24 लाख 84 हजार किसानों का कर्ज माफ किया है।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा अब किसानों के हित में लिए कर्जमाफी के निर्णय पर सोशल मीडिया और मीडिया में भ्रम फैलाकर किसानों का नुकसान कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री और मुख्यमंत्री किसी दल का नहीं होता और वो समग्रता से काम करता है।

उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन किसानों ने ऋण माफी का आवेदन भरा है, उन्हें योजना का लाभ अवश्य मिलेगा। यह अभियान आचार संहिता समाप्त होते ही फिर प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि वे लोकसभा चुनाव के बाद फसलों के दामों के स्थायी समाधान की ओर कदम बढ़ाएंगे।