सीकर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है और मुख्यमन्त्री से चर्चा कर एक जून के बाद परीक्षा के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
डोटासरा ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई का एक जून को निर्णय होगा और राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा तो कराएंगे ही, 10वीं की परीक्षा कराने की भी मंशा है और देखना यह है कि कोरोना स्थिति एवं सीबीएसई का क्या निर्णय रहता है। अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी, इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से परीक्षाओं को लेकर चर्चा कर एक जून के बाद निर्णय लिया जाएगा।
डोटासरा ने रीट परीक्षा के सवाल पर कहा कि रीट परीक्षा की भी जल्द घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ईडब्लूएस के अभ्यर्थियों से आवेदन के लिए नए सिरे से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में रीट परीक्षा की तारीख तय कर ली जाएगी।