नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी में ऑड-ईवन (ODD-Even) योजना को 15 नवंबर से आगे बढ़ाने के बारे में फैसला सोमवार को किया जायेगा।
केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ऑड-इवन योजना को 15 नवंबर से आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा और इस बारे में अंतिम निर्णय सोमवार को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में मौसम और हवा की स्थिति में बदलाव होगा जिससे प्रदूषण कम होने की उम्मीद है। यदि मौसम में सुधार होता है तो ऑड-ईवन योजना को 15 नवंबर से आगे नहीं बढ़ाया जायेगा क्योंकि इस व्यवस्था से लोगों को असुविधाएं होती हैं।
इस बीच, राजधानी में प्रदूषण की स्थिति ‘गंभीर’ दर्ज रही। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 462 रहा। दिल्ली में लोगों को मास्क पहने देखा गया। लोगों को आंखों में जलन, गले में समस्या, बेचैनी और सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायतें रहीं।