जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी वर्ष में प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल पौशाक तथा कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए संक्षिप्त पाठ्यक्रमानुसार पूरक पाठ्य पुस्तकें नि:शुल्क दिये जाने की धोषणा की हैं।
गहलोत ने आज विधानसभा में प्रस्तुत वर्ष 2021-22 राज्य बजट में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण छात्र छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हुई, जिससे यह वर्ष लगभग शून्य वर्ष हो गया हैं। विद्यार्थियों के पढ़ने के अंतराल को पूरा करने, अध्ययन स्तर के अनुरुप शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने तथा कक्षा कक्ष के प्रति सहज अनुभव कराने के लिए फिर स्कूल कार्यक्रम शुरु किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल पौशाक तथा कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए संक्षिप्त पाठ्यक्रमानुसार पूरक पाठ्य पुस्तकें नि:शुल्क देने पर लगभग 470 करोड़ रुपए खर्च होंगे।