जालंधर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा द्वारा राज्य में युवाओं के नशे की लत को छुड़ाने के लिए उन्हें सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियां देने की घोषणा को युवाओं के साथ एक मजाक करार दिया।
कालिया ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सरकार के 15 महीनों के शासनकाल के बाद भी मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की सरकार पंजाब के युवाओं के साथ किया गया ‘घर घर नौकरी’ देने का चुनावी वायदा पूरा करने में बुरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कैप्टन सरकार के इस निर्णय को बिना सोचे समझे और जल्दबाजी में लिया गया निर्णय करार दिया है।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से पंजाब के युवा जो नशा नहीं करते, उनको भी सरकारी नौकरी लेने के लिए नशे का रास्ता अपनाने पर विवश होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार घबराहट तथा जल्दबाजी में बिना सोचे विचारे कार्रवाई करने की बजाय नशे से निपटने के लिए एक स्पष्ट नीति तैयार करे जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जा सके।