Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Declaration of urban body elections in Chhattisgarh - Sabguru News
होम Breaking छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा

0
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा
Declaration of urban body elections in Chhattisgarh
Declaration of urban body elections in Chhattisgarh
Declaration of urban body elections in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले दिसंबर माह में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव की घोषणा आज कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत कुल 151 नगरीय निकाय के 2840 वार्डों में चुनाव एवं 2 नगरीय निकाय के 3 वार्डों में उपचुनाव 21 दिसंबर को होंगे। चुनाव के लिए अधिसूचना 30 नवंबर को जारी होगी।

इस दिन से नामांकन पत्रों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो 6 दिसंबर तक चलेगी। सात दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा नाम वापस 9 दिसंबर तक लिए जा सकेंगे। मतगणना और चुनाव के परिणाम 24 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।

सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में कुल 1993355 पुरूष मतदाता, 1988804 महिला मतदाता, 442 अन्य कुल 3982601 मतदाता एवं उपचुनाव में कुल 22752 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 5406 मतदान केन्द्र तथा उपचुनाव के लिए 28 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि नगर पालिकाओं के लिए मतदान मतपेटी के माध्यम से कराया जाएगा, वहीं नगर पालिका निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों का चुनाव दलीय आधार पर होंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

सिंह ने कहा है कि इस बार आयोग ने कई नये प्रयोग किये हैं। पहली बार प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन फार्म भर सकेंगे।