अजमेर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं रोगियों को उनके घर के पास ही उपचार की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन ने अजमेर जिले में 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्यवाही तुरन्त शुरू हो जाएगी।
हैल्थ सेन्टर शुरू हो जाने से कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन के लिए लम्बी दूरी तय करने के बजाय उनके निवास के कुछ किलोमीटर पर ही तुरन्त चिकित्सा उपलब्ध हो जाएगी। इन सभी सेन्टर पर कुल 130 ऑक्सीन बेड उपलब्ध होंगे।
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के सामान्य श्रेणी के मरीजों को तुरन्त चिकित्सा व ऑक्सीजन उपलब्ध कराने तथा जिले के बड़े अस्पतालों पर सामान्य श्रेणी के कोविड मरीजों का दबाव कम करने के लिए नए कोविड हैल्थ सेन्टर बनाने का निर्णय किया गया है। इसके तहत जिले में 15 स्थानों पर डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर तुरन्त शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इन डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर्स को शीघ्र आरम्भ कराने के साथ-साथ आवश्यक दवाईयां, ऑक्सीन, रेग्यूलेटर्स, ऑक्सीजन मास्क आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त को इन सभी सेन्टर्स पर ऑक्सीजन सिलेण्डर रिफिलिंग के लिए निर्देश दिए गए। सभी ब्लॉक सीएमएचओ इन सभी हैल्थ सेन्टर्स से गंभीर मरीजों को उच्च अस्पतालों के लिए रैफरल सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाएंगे।
यहां बनेंगे डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्कर में 10, सावर में 10, भिनाय में 5, कादेडा में 5, टांटोटी में 5, बिजयनगर में 15, सरवाड में 10़, टॉडगढ में 5, जवाजा में 5, पीसांगन में 10, रूपनगढ़ में 5, अरांई में 5, मसूदा में 5, श्रीनगर में 5 तथा उप जिला चिकित्सालय नसीराबाद में 30 बैड क्षमता के डेडीकेटेड कोविड हैल्थे सन्टर्स के रूप में तैयार किए जा रहे हैं।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज