Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शहीद हेमू कालाणी के 77वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer शहीद हेमू कालाणी के 77वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान

शहीद हेमू कालाणी के 77वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान

0
शहीद हेमू कालाणी के 77वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान

अजमेर। मातृभूमि की बलिवेदी पर शीश चढाने वाले क्रांतिकारी को याद करना सच्ची श्रृद्धांजलि है। ऐसे बलिदानी महापुरूषों के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ये बात सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए हेमू कालाणी के 77वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर दीप दान कार्यक्रम में व्यक्त किए।

प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने सभा की ओर से एनसीआरईटी को पत्र लिखकर मांग की गई है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पाठयक्रम में जोडकर पढाया जाए ताकि युवा पीढी प्रेरणा ले सके। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी मांग की गई है कि हेमू कालाणी के क्रांतिकारी जीवन पर एक वृत चित्र बनवाकर दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाए।

जिला मंत्री मोहन तुलस्यिाणी ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालाणी को मात्र 19 साल की आयु में 21 जनवरी 1943 को फांसी दी गई। यह पूरे देश के लिए प्रेरणा का प्रसंग है कि बाल्यकाल से ही मातृभूमि की सेवा करने का जज्बा था और देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान भी न्यौछावर कर दी।

संयोजक कैलाश लखवाणी ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में ताराचन्द राजपुरोहित व लक्षमणदास दौलताणी ने हिंगलाज माता पूजन करवाया। देशभक्ति कार्यक्रम में केजे ज्ञानी, मुस्कान कोटवाणी व घनश्याम भगत ने प्रस्तुत किए साथ ही महापुरूषों की प्रतिमाओं पर श्रृद्धासुमान अर्पित किए तथा दीपदान किया।

वैशाली सिन्धी सेवा समिति अध्यक्ष जीडी वृंदाणी, रमेश मेंघाणी, प्रकाश जेठरा, मुकेश आहूजा, मोहन कोटवाणी, नारायण सोनी, पुरुषोतम जगवाणी, तुलसी सोनी, महेश टेकचंदाणी, नरेन्द्र बसराणी, भगवान साधवाणी, महेश मूलचंदाणी, राजेंद्र लालवानी, श्वेता शर्मा, खुशीराम ईसराणी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

21 जनवरी को बलिदान दिवस पर वाहन रैली का आयोजन

महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि सभा की ओर से 21 जनवरी बलिदान दिवस को सुबह 8.30 बजे बालाजी मन्दिर अजयनगर से डिग्गी चौक तक वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को संतगण धर्मध्वजा फहराकर रवाना करेंगे। यह रैली आशा गंज स्थित झूलेलाल मन्दिर में दर्शन करते हुए डिग्गी चौक पहुंचेंगे। जहां हेमू कालाणी की मूर्ति पर माल्यार्पण व देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के संयोजक रमेश वलीरामाणी ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में भी देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।