अजमेर। नव नियुक्त राजस्थान लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने आज यहां अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उप्रेती करीब सवा चार बजे अजमेर पहुंचे और सीधे आयोग भवन पहुंचकर अपने कक्ष में आयोग के 32वें अध्यक्ष के रुप में पदभार संभाला। इस दौरान आयोग के सभी सदस्यों एवं सचिव पी सी बेरवाल ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद उप्रेती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आयोग के जरिए सभी परीक्षाएं एवं भर्ती की प्रक्रिया सुचारू तथा समय पर पूरी करने के लिए वह जिम्मेदारी के साथ प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि कौनसी भर्ती कहां अटकी है और उसका समाधान कैसे निकल सकता है।
उन्होंने पदभार संभालते ही आगामी पांच अगस्त को होने वाली आरएएस 2018 प्री परीक्षा के लिए बैठक भी की। उल्लेखनीय है कि डॉ.राधेश्याम गर्ग के आयोग से अध्यक्ष पद का कार्यकाल दो मई को समाप्त हो जाने के पश्चात अस्सी दिन के बाद उप्रेती की नियुक्ति कर इसे भरा गया।
उप्रेती तीन माह बाद ही राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लेकिन आयोग के नियमानुसार 62 वर्ष की आयु की सीमा के चलते वह आगामी दो साल और तीन महीने तक अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।