Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Deepika karmakar injured team back out in final - दीपा करमाकर चोट के कारण टीम फाइनल से हटीं - Sabguru News
होम India दीपा करमाकर चोट के कारण टीम फाइनल से हटीं

दीपा करमाकर चोट के कारण टीम फाइनल से हटीं

0
दीपा करमाकर चोट के कारण टीम फाइनल से हटीं
Deepika karmakar injured team back out in final
Deepika karmakar injured team back out in final
Deepika karmakar injured team back out in final

जकार्ता । रियो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आयीं भारतीय स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने चोट के कारण यहां चल रहे एशियाई खेलों में जिमनास्टिक स्पर्धा में कलात्मक टीम फाइनल से हटने का फैसला किया है जो भारत के लिये बड़ा झटका है।

काफी समय से घुटने की चोट से जूझ रहीं दीपा खेलों में मंगलवार को अपनी पसंदीदा वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सकी थीं। हालांकि इस निराशा के बावजूद दीपा ने बैलेंस बीम के फाइनल में जगह बनाई जबकि भारत ने टीम प्रतियोगिता के फाइनल में भी अपना स्थान बनाया। दीपा बैलेंस बीम स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंची तथा भारतीय टीम भी सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रही।

टीम प्रतियोगिता और वॉल्ट फाइनल बुधवार काे होंगे जबकि बैलेंस बीम फाइनल गुरुवार को होगा। दीपा के कोच बिसेश्वर नंदी ने हालांकि भरोसा जताया है कि दीपा बीम फाइनल में खेलने उतरेंगी और वहां अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेंगी। दीपा के कोच ने बताया कि पोडियम अभ्यास के दौरान उन्हें झटका महसूस हुआ था और इसके बाद संभवत: उनकी चोट और बढ़ गयी है। हालांकि दीपा ने भी बीम फाइनल्स में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा दिया है ताकि वह बाकी स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की निराशा को पीछे छोड़ सकें।

भारतीय जिमनास्ट 2016 के रियो ओलंपिक में प्रोदुनोवा वॉल्ट में चौथे स्थान पर रहकर कांस्य पदक से चूक गयी थीं। उनसे पहले कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी इस स्पर्धा के फाइनल में भी नहीं पहुंच सका था। हालांकि चोट के कारण वह काफी समय बाहर रहीं और इस वर्ष गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं उतर सकीं थी। दीपा ने इस वर्ष तुर्की में हुये वर्ल्ड चैलेंज में वॉल्ट में स्वर्ण जीता था।