अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी में आज दीपोत्सव के मौके पर परंपरागत तरीके से शहर में अंगारों की होली खेली गई।
केकड़ी उपखंड प्रशासन के प्रतिबंध पर स्थानीय लोगों की आस्था हावी रही और यहां खासकर युवाओं ने एक दूसरे पर पटाखे फेंकने का दौर जारी रखा हुआ है। पटाखे फोड़ने की यह परंपरा केकड़ी मे दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा एवं राम राम वाले दिन आयोजित की जाती है।
केकड़ी पुलिस सूचना पर पहुंची मुख्य बाजारों में तो पटाखेबाज युवा इधर उधर भाग गए। उनके हौंसले इतने बुलंद रहे कि पुलिस के जाते ही फिर से वे सड़कों पर निकल आए। इस बीच पूरा बाजार बंद रहा तथा लोग घरों में ही रहे। मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को भी पटाखेबाजों के तांडव से दो चार होना पड़ा।
थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय मौके पर रहे। बावजूद इसके शहर में पटाखों को फेंककर परंपरा निभाई जा रही है। इस बीच बिना मुहूर्त के ही ‘घांस भैरू’ के प्रतीक को बाजार के बीचों बीच लाकर पटाखे फेंकने का दौर शुरू कर दिया गया जो शाम होने जारी रहा।