सूरत। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की करीबी 11 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने के साथ रिकार्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में इस जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना ली है। सूरत में मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम की ओर से दीप्ति ने चार ओवर में दो के बेहतरीन इकोनोमी रेट से मात्र आठ रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये और प्लेयर आफ द मैच रहीं।
दीप्ति ने हालांकि टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने के साथ जबरदस्त रिकार्ड भी बना लिया। उन्होंने 131 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के दौरान तीन मेडन डाले,जिसके साथ वह किसी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में यह उपलब्धि दर्ज करने वाली भारत की पहली क्रिकेटर भी बनी गईं।
22 वर्षीय दीप्ति ने मैच में अपने कुल चार ओवरों में से शुरूआत के तीन ओवर मेडन डाले यानि उन्होंने अपनी शुरूआती 18 गेंदों पर कोई रन ही नहीं दिया। उनकी 19वीं गेंद पर जाकर ही विपक्षी बल्लेबाज़ रन ले सकीं। अपने करियर के 31वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दीप्ति का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी रहा।
स्पिन दीप्ति के अलावा शिखा पांडे, पूनम यादव और राधा यादव को दो दो विकेट तथा हरमनप्रीत कौर को एक विकेट मिला। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दीप्ति ने खुशी जताते हुये कहा कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। हमने अपनी योजना के हिसाब से गेंदबाज़ी की। हमें विकेट से भी मदद मिली। इस पर काफी अच्छा टर्न था।
उन्होंने कहा कि हमारी योजना विकेट के हिसाब से गेंदबाजी करने की थी। हमारी मानसिकता भी वैसी ही थी। हम मैच के आधे हिस्से में पूरी तरह विपक्षियों पर दबाव बना चुके थे जिससे हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ गया। हमने मैच का भी मजा लिया और स्वत: ही परिणाम हमारे हक में रहा।