नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने मानहानि से जुड़े मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से बिना शर्त माफी मांग ली है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकट और मंत्रिमंडल सहयोगी रहे मिश्रा पर आपराधिक मानहानि का यह मामला करीब साढ़े तीन वर्ष पहले का है। मई 2017 में कपिल मिश्रा ने जैन पर दो करोड़ रुपए नकद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके के सामने देने का आरोप लगाया था।
आरोप के बाद दिल्ली की सियासत काफी गरमाई थी। जैन ने आरोप से नाराज हो मिश्रा पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया था।
मिश्रा ने बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा है कि उनके आरोप राजनीति से प्रेरित थे। जैन ने कहा कि मिश्रा ने माफ़ी मांग ली है, क्योंकि उनके आरोप झूठे थे। जैन ने कहा कि आरोप राजनीति से प्रेरित थे और मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी माफ़ी मांगने की बात कही है।