Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी मिठाई - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी मिठाई

डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी मिठाई

0
डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी मिठाई

अजमेर। डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था की ओर से हर साल की तरह इस बार भी दीपावली के अवसर पर जरूरतंद बच्चों के बीच 50 किलो मिठाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्था की ओर से परबतपुरा स्थित बस्ती, गवर्नमेंट कॉलेज चौराहा, एमडीएस यूनिवर्सिटी चौराहा बस्ती, लोहार बस्ती में मिष्ठान वितरण किया गया।

अजमेर शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा ने बताया की संस्था विगत छह साल से से हर वर्ष 50 किलो मिठाई का वितरण कर रही है इस वर्ष भी मिठाई, दिए और मोमबत्तियों का वितरण किया गया।

संस्था की सचिव सौम्य सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम के पीछे उद्देश्य इन पिछड़ी बस्तियों में दिवाली जैसे खुशिओं और प्रकाश के त्यौहार पर मीठी खुशियों को ऐसे लोगों तक पहुंचना है जिन्हें इस पर्व के असली उद्देश्य का ज्ञान नहीं साथ ही जो इस पर्व को हर्षोउल्लास के साथ नहीं मना पाते हैं।

सभी स्थानों पर कोविड से बचाव व हाथ धोकर मिठाई खाने का सन्देश भी संस्था सदस्यों ने दिया। बच्चों के साथ पटाखे और फुलझड़ियां भी जलाई गई। अजमेर के अतिरिक्त राजस्थान के 6 शहरों एवं 2 कस्बों में भी मिठाई वितरण का कार्यक्रम किया गया।

इस वर्ष संस्था द्वारा कुल 350 किलो मिठाई का वितरण किया गया। अजमेर में कार्यक्रम के दौरान अजमेर शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा, विकास उबाना, हिमांशु शर्मा, नरेंद्र सिंह राठौर, ज्योति, पार्षद पृथ्वी सिंह, ललित खत्री, विरम सिंह, शैलेन्द्र बालोठिया, रामनारायण रावत मौजूद रहे।