इटानगर। अरुणाचल प्रदेश की दो दिनों की यात्रा पर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारत -चीन सीमा पर तवांग के निकट बुमला में भारतीय अग्रिम सैन्य चौकियों का निरीक्षण किया।
Visited the forward areas in Bumla near Tawang, Arunachal Pradesh. Also, had a wonderful interaction with the brave jawans and officers of the Indian Army.
The Army is securing India’s frontiers even in the most challenging environment.
भारत के इन वीर सपूतों पर हमें नाज़ है। pic.twitter.com/Fhqm5CoCpK
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 15, 2019
सिंह ने टवीट् कर कहा“ अरुणाचल प्रदेश में तवांग के निकट बुमला में अग्रिम सैन्य चौकियों का निरीक्षण किया और भारतीय सेना के अधिकारियों तथा जवानों से विस्तार से बातचीत की। सबसे दुर्गम और चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी सेना देश की सरहदों की हिफाजत कर रही है।”
अरुणाचल प्रदेश के बुमला सेक्टर में आज परमवीर चक्र विजेता, सूबेदार जोगिंदर सिंह की स्मृति स्थली के दर्शन करने का सौभाग्य मिला।
१९६२ के युद्ध के समय उन्होंने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए अपना बलिदान दे दिया। जहां उनकी शहादत हुई उस माटी को आज माथे से लगा लिया। pic.twitter.com/HxWnDdSTGa
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 15, 2019
रक्षा मंत्री ने कहा“ बुुमला की मेरी यात्रा के दौरान मुझे यह जानकारी मिली कि भारतीय और चीनी सेना के बीच सीमा काे लेकर भले ही अनूभूति संबंधी मतभेद हो लेकिन वे दोनों वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव को कम करने के लिए वाकई संवेदनशील है। हर तरह की स्थितियों में परिपक्वता दिखाने के लिए मैं भारतीय सेना को बधाई देता हूंं।”
गौरतलब है कि सिंह ने तवांग में गुरुवार काे 11वे मैत्री दिवस समारोहों में हिस्सा लिया था।