Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Dehradun BJP formulated strategy for panchayat elections - Sabguru News
होम Uttrakhand Dehradun उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति, मंत्री और विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति, मंत्री और विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी

0
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति, मंत्री और विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी
BJP formulated strategy for Uttarakhand panchayat elections entrusted responsibility to ministers and legislators
BJP formulated strategy for Uttarakhand panchayat elections entrusted responsibility to ministers and legislators
BJP formulated strategy for Uttarakhand panchayat elections entrusted responsibility to ministers and legislators

देहरादून पंचायत चुनाव में परचम फहराने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा की प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति तय की गई। बताया गया कि 18 सितंबर की शाम को प्रांतीय नेतृत्व की बैठक होगी और अगले दिन 19 सितंबर को जिला पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

बैठक में पिछले चुनावों की भांति पंचायत चुनाव में सफलता के लिए मंत्री, विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार की मौजूदगी में पार्टी की कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई बैठक आगामी कार्यक्रमों की रेख खींची गई।

साथ ही इनके लिए जिम्मेदारियां भी बांटी गई। पंचायत चुनाव को लेकर हुई चर्चा में एक स्वर में कहा गया कि पार्टी के लिए यह चुनाव भी बेहद अहम हैं। लिहाजा, इसके लिए सभी को पूरी शिद्दत के साथ जुटना होगा।