देहरादून। उत्तराखंड के द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व में फुटबॉल के चैंपियन रहे महेश नेगी तथा उनकी पत्नी के विरूद्व न्यायालय के आदेश पर दुराचार का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधायक के विरूद्व अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-पंचम (एसीजेएम) देहरादून में एक युवती द्वारा दुराचार के साथ पुलिस पर कार्यवाही न करने के आरोप लगाए थे।
इस पर शनिवार रात्रि लगभग पौने 12 बजे (11 बजकर 50 मिनट) पर नेहरू कालोनी थाना की पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी रीता नेगी के विरूद्ध धारा 376, 506 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
युवती का आरोप है कि विधायक उसकी पुत्री के जैविक पिता हैं, इसलिए उनका डीएनए कराया जाए, जबकि विधायक और उनकी पत्नी का आरोप है कि युवती उनकी पड़ोसन है तथा उन्हें ब्लैकमेल कर रही है।