सबगुरु न्यूज-सिरोही। माउंट आबू में 35 सालों से टूटे मकानों के पुनर्निर्माण और पट्टेशुदा भूखंडों पर मकान बनाने आए महरूर लोगों को शीघ्र राहत दिलवाने के मकसद से माउंट आबू नगर पालिका के पालिका अध्यक्ष और भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष मुख्य मंत्री के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा से मिले। लोढ़ा ने मुख्यमंत्री के नाम से एक रिप्रेजेंटेशन बनाने के लिए पालिका अध्यक्ष को कहा। जिससे उन बिंदुओं पर वो सीधे ही मुख्यमंत्री से बात कर सकें।
माउंट आबू में टूटे भवनों के पुनर्निर्माण, नए निर्माण और 35 वर्ष की रोक से परिवार बढ़ने अब छोटे पड़ चुके मकानों पर अतिरिक्त तल निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी और राज्य सरकार द्वारा समस्त बाधाएं दूर कर दी गईं हैं। इसके बाद नगर पालिका में तैनात अधिकारियों और कार्मिकों ने फिर से ही
एस टू जोन के मात्र गजट नोटिफिकेशन निकालने का पत्र निकालने में भी रोड़ा अटका दिया है।
मुख्यमंत्री सलाहकार से चर्चा के दौरान बताया कि उनके विधानसभा में प्रश्न उठाने और निरंतर टेलीफोनिक वार्ताएं करके माउंट आबू के जोन निर्धारण का कार्य जयपुर डीएलबी और राज्य सरकार से स्वीकृत हो चुका है। इसका गजट प्रकाशित करने का पत्र स्थानीय नगर पालिका ने फिर से रोड़ा डाल दिया है। लोढ़ा से माउंट आबू में स्थायी रूप से आयुक्त लगाने, राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पट्टे जारी करवाने की आवश्यकता जताई गई।
इस पर लोढ़ा ने पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, नारायणसिंह और अमित मकवाना ने उन्हें मुख्यमंत्री के नाम से एक रिप्रेजेंटेशन बनाकर उन्हें देने को कहा। लोढ़ा ने आश्वस्त किया कि रिप्रेजेंटेशन मिलते ही वो मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मिलकर इन सब विषयों और बिंदुवार बात करेंगे जिससे माउंट आबू के लोगों को मुख्यमंत्री की मंशानुसार राहत मिल सके।