नई दिल्ली। दिल्ली में रानी झांसी रोड़ के अनाज मंड़ी इलाके में रविवार सुबह लगी भीषण आग लग गई थी। इस भीषण आग की चपेट में आने से 43 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी। इसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में ले लिया है।
अब यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। इस हादसे को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिककर्ता ने मामले की हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश या सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है। वहीं फैक्ट्री के मालिक को कड़ी सजा की मांग की जा रही है।
बता दें, अनाज मंडी अग्निकांड में मरने वालों में अधिकतर बिहार के रहने वाले हैं। आग बैग बनाने वाली एक फैक्ट्री में लगी थी और यह अवैध रूप से चल रही थी। ऐसे में दिल्ली नगर निगम (MCD) पर भी गंभीर सवाल उठे हैं। MCD को हाई कोर्ट फटकार लगा सकता है ताकि ऐसी गलती भविष्य में ना हो।