नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने कमर कस ली है। वहीं केजरीवाल सरकार 5 साल में किये गए कार्यो का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी।
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज खुद अपनी सरकार के 5 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। आम आदमी पार्टी की योजना है कि इस रिपोर्ट कार्ड के जरिए पार्टी के कार्यकर्ता डोर टू डोर प्रचार कैंपेन में हिस्सा लेंगे। रिपोर्ट कार्ड की लॉन्चिंग में केजरीवाल सरकार के सभी मंत्री, सांसद, विधायक समेत पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
बता दें, अरविंद केजरीवाल ने इस बार 70 पार का आह्वान किया है। वहीं केजरीवाल के लिए प्रचार कैंपेन की जिम्मेदारी प्रशांत किशोर के हाथों में है। प्रशांत किशोर की कंपनी ने नारा दिया है- अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल।