नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल नहीं कर पाने वाले 11 लोगों ने उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को याचिका दायर की।
इन लोगों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपनी याचिका खारिज होने के बाद उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उच्च न्यायालय ने इन सभी की याचिका खारिज कर दी थी और चुनाव आयोग के पास जाने को कहा था।
गौरतलब है कि इन लोगों को टोकन मिल गया था लेकिन उसके बावजूद ये नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने उम्मीदवारों की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था।
इससे पहले उनके नामांकन को खारिज करने के खिलाफ उनकी याचिका को एकल न्यायाधीश ने भी खारिज कर दिया था। याचिका में एकल न्यायाधीश के इस आदेश को पलटने का अनुरोध किया गया था।