Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली विधान सभा चुनाव : अनुराग ठाकुर को चुनाव आयोग की नोटिस - Sabguru News
होम Delhi दिल्ली विधान सभा चुनाव : अनुराग ठाकुर को चुनाव आयोग की नोटिस

दिल्ली विधान सभा चुनाव : अनुराग ठाकुर को चुनाव आयोग की नोटिस

0
दिल्ली विधान सभा चुनाव : अनुराग ठाकुर को चुनाव आयोग की नोटिस

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के आपत्तिजनक बयान को देखते हुए नोटिस जारी किया है।

चुनाव आयोग ने ठाकुर को चुनाव प्रचार में भाषण के दौरान “देश के गद्दारों को गोली मारो” बयान देने की घटना में 30 जनवरी बारह बजे तक अपना जवाब देने को कहा है। आयोग ने दिल्ली चुनाव आयोग की रिपोर्ट के आधार पर यह नोटिस जारी किया है।

दिल्‍ली की एक चुनावी सभा में उकसाने वाली भाषा के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग ने श्री ठाकुर को यह नोटिस जारी किया है। अनुराग ठाकुर ने रिठाला में भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में ‘देश के गद्दारों को गोली मारो’ के नारे लगवाए थे जिसका वीडियो वायरल हो गया था। हालांकि ठाकुर ने नारे के विवादास्‍पद हिस्‍सा एक बार भी नहीं बोला लेकिन भीड़ के नारे लगाने पर वो तालियां बजाते दिखे।

सोमवार को रिठाला से भाजपा उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में ठाकुर ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा।

भाजपा पर हमला करते हुए दिल्ली कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद ने कहा कि भगवा दल के नेता ‘असल गद्दार’ हैं जो शांति और मेल-जोल बिगाड़ने के लिए काम कर रहे हैं। यह विवादित नारा कपिल मिश्रा जैसे भाजपा के कनिष्ठ नेता लगाते रहे हैं, लेकिन पहली बार है कि केंद्रीय मंत्री स्तर के पार्टी नेता ने इसमें हिस्सा लिया है।

इससे पहले हाल ही में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा को चुनाव प्रचार से 48 घंटे के लिए बाहर कर दिया गया। दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार श्री मिश्रा ने ट्वीट किया था कि 8 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच होगा। इतने पर चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से बाहर कर दिया।

मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह के कहने पर दिल्ली पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ एफआईआर भी की है। आरोप है कि यह बयान देकर दो समुदायों के बीच तनाव को उभारा जा रहा है। मिश्रा के ट्वीट को हटाने के भी आदेश दिए गए थे।

इस बीच खबर है कि रिठाला विधानसभा के रिटर्निंग अफसर ने कहा है कि वहां मौजूद अफसर से अनुराग ठाकुर का वीडियो मिल गया है। वहां पर भाजपा के उम्मीदवार भी मौजूद थे जब नारे लगाए गए। वीडियो की जांच हो रही है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव आठ फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी।