ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बिड़ला नगर रेलवे स्टेशन पर आज तड़के भोपाल एक्सप्रेस के मालगाडी के टकरा जाने के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हालांकि दुर्घटना में भोपाल एक्सप्रेस का इंजन और मालगाड़ी के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में चलते रेल यातायात बाधित है।
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तड़के बिड़ला नगर स्टेशन पर एक मालगाडी खडी थी, तभी भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जा रही भोपाल एक्सप्रेस उससे टकरा गई। हालांकि भोपाल एक्सप्रेस के ड्राइवर की जूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर ने वक्त रहते ट्रेन की गति काफी कम कर ली थी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन की ओर जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस तड़के ग्वालियर के पास बिड़ला स्टेशन के समीप ही भोपाल एक्सप्रेस जिस ट्रेक पर जा रही थी, उसी पर एक मालगाडी भी खडी हुई थी। भोपाल एक्सप्रेस के चालक ने तत्काल सूझबूझ दिखाई और गाडी की स्पीट पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया। इसके बावजूद ट्रेन मालगाडी से टकरा ही गई।
सूत्रों ने कहा कि इसके कारण भोपाल एक्सप्रेस का इंजन और मालगाडी तीन चार डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे का अमला और राहत बचाव दल घटना स्थल की ओर रवाना किए गए हैं। इसके तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य भी प्रारंभ किया गया। सुबह तक इस ट्रेक पर यातायात प्रभावित है। दुर्घटना के कारण लगभग आधा दर्जन ट्रेन रद्द की गई है अथवा उनको परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है।