नयी दिल्ली । आईपीएल-2019 के प्लेऑफ में पहले ही स्थान पक्का कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स लीग चरण के आखिरी मुकाबले में अपने घरेलू फिरोज़शाह कोटला मैदान पर राजस्थान रायल्स के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो उसकी निगाहें तालिका में एक बार फिर अपना शीर्ष स्थान हासिल करना होगा जिसे वह गंवा चुकी है।
आईपीएल तालिका में एक समय शीर्ष पर पहुंच गयी दिल्ली अब तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गयी है और उसके 13 मैचों में 16 अंक है। वहीं उससे आगे मुंबई इंडियन्स भी 13 मैचों में 16 अंक और बेहतर रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स सर्वाधिक 18 अंक लेकर शीर्ष पर है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली प्लेऑफ में पहले ही पहुंच गयी है लेकिन यदि वह राजस्थान को बेहतर रन रेट से हरा पाती है तो उसके पास शीर्ष पर वापिस पहुंचने का एक मौका हो सकता है। यह दिल्ली का लीग में आखिरी मुकाबला भी है इसलिये उसके लिये यह मैच काफी अहम होगा। दूसरी ओर राजस्थान की टीम 13 मैचों में 11 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है और उसके लिये यह मैच करो या मरो का होगा। राजस्थान से आगे फिलहाल चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है जिसके पास 12 अंक है।