

नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में एक फिर देह व्यापार के धंधे का पर्दाफास हुआ। दिल्ली महिला आयोग (Delhi commission for women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati maliwal) ने छापा मारकर दो मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का खुलासा किया है। जब DCW चीफ स्वाति वहां पहुंची तो मसाज पार्लर में ढेर सारे कंडोम मिले।
खबरों के मुताबिक, DCW चीफ ने स्पा सेंटर के अंदर जाकर वहां कमरों को ठोकना शुरू किया। आवाज सुनकर दरवाजे खुला तो वह देखती रह गई। कमरों के अंदर निर्वस्त्र हालत में लड़के और लड़कियां थी। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हम नवादा के जैस्मिन स्पा और जन्नत स्पा पहुंचे तो हैरान रह गए. हर कमरे में लड़की के साथ निर्वस्त्र आदमी मिले। भारी मात्रा में कंडोम बरामद हुए। हैरान करने वाली बात यह है कि इस धंधे में कुछ स्कूली छात्राएं शामिल थीं।’

.
एक और में उन्होंने लिखा, ‘MCD और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली को बैंकॉक बना दिया है। गली गली में मसाज पार्लर खोल दिए हैं। कल हमने देखा वहां सैंकड़ों आदमी आते हैं – बच्चे तक आते हैं। कैसे MCD इन घटिया काम के लिए लाइसेन्स देती है? कैसे पुलिस आँख बंद कर बैठी है? हफ़्ता कहां तक जाता है जो सब जान के भी अनजान हैं!’